22 अप्रैल को आतंकियों के पहलगाम में टूरिस्ट को निशाना बनाने के बाद, पाकिस्तान में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. इसका खौफ का अक्स पाकिस्तान के शेयर बाजार में साफ देखा जा सकता है. पाकिस्तान को इस बात का डर है कि भारत उस पर कार्रवाई कर सकता है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकी हमले के बाद भारत को सपोर्ट करने की भी बात कही है. जिसकी वजह से कराची स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों को देखें तो पाकिस्तान का शेयर बाजार 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत के शेयर बाजार में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है और सेंसेक्स 3 जनवरी के बाद 80 हजार अंकों के साथ बंद हुआ है. आइए आपको भी बताजे हैं कि कराची के स्टॉक एक्सचेंज में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.
लुढ़का पाकिस्तानी शेयर बाजार
पाकिस्तान स्टॉक मार्केट का प्रमुख एक्सचेंज केएसई 100 में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार कराची स्टॉक एक्सचेंज 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 1,17,440 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान केएसई100 और भी ज्यादा लोअर लेवल पर गया. एक दिन पहले केएसई 1,18,430.35 अंकों पर बंद हुआ था. वैसे मौजूदा साल में केएसई 100 में 2,313.1 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान के शेयर बाजार में बुधवार को लगातार 2 दिनों की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो पाकिस्तान के शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
क्यों आई गिरावट
पाकिस्तान के शेयर बाजार में गिरावट का प्रमुख कारण आईएमएफ की ओर से इकोनॉमिक आउटलुक में गिरावट और पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से संभावित एक्शन का खौफ है. आईएमएफ ने मौजूदा साल में पाकिस्तान के जीडीपी अनुमान को 3 फीसदी से घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है. जिसकी वजह से पाकिस्तान के शेयर बाजार में नेगेटिव इंपैक्ट देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर पहलगाम आकंती हमले में पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ऑर्गनाइजेशन का हाथ बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों को कराची से निर्देश मिल रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान को खौफ है कि भारत उस एक्शन ले सकता है. वहीं दुूसरी ओर इस घटना के बाद ट्रंप ने भी भारत को आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने का समर्थन मिल गया है. उसका असर भी पाकिस्तानी शेशर बाजार में साफ देखा जा रहा है.
भारत के शेयर बाजार में तेजी
वहीं दूसरी ओर भारत के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 520.90 अंकों की तेजी के साथ 80,116.49 अंकों पर बंद हुआ है. वैसे भारत के शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार इन 7 दिनों में सेंसेक्स में 8.48 फीसदी यानी 6269.34 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 161.70 अंकों की तेजी के साथ 24,328.95 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी में 7 दिनों में 8.61 फीसदी यानी करीब 1930 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है.