LIC New Jeevan Shanti Invest this much only once you keep getting one lakh rupees for life.

LIC New Jeevan Shanti: सभी लोग चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें हर महीने कुछ पैसे मिलते रहे, जिससे उनके रोजाना के खर्च में कोई दिक्कत न आए. अगर आप भी ऐसी कोई स्कीम जानना चाहते हैं, जिसमें एक बार पैसा जमा करने के बाद आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट मिलता रहे तो यहां हम आपके लिए एलआईसी की न्यू जीवन शांति स्कीम की जानकारी लेकर आए हैं. इस स्कीम के जरिए आप एक बार पैसा जमा करके हर महीने कम से कम 1000 रुपए की पेंशन पा सकते हैं.

रिटायरमेंट के बाद लाइफटाइम पेंशन

एलआईसी की न्यू जीवन शांति प्लान में आपको एक बार ही प्रीमियम देना होता है. यानी एक बार इस प्लान में पैसा इंवेस्ट करके आपको भूल जाना है और जैसे ही आपकी उम्र रिटायरमेंट की सीमा यानी 60 साल को पार करेगी तो आपको एलआईसी की ओर से हर महीने पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. इस स्कीम में आप सालाना एक लाख रुपए तक की पेंशन पा सकते हैं. वो भी लाइफटाइम के लिए.

न्यू जीवन शांति के सिंगल और जॉइंट प्लान

एलआईसी इस स्कीम में सिंगल और जॉइंट दोनों तरह के प्लान पेश करती है. पहला प्लान डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा ऑप्शन है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है. अगर आप ‘डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ’ वाले प्लान में इंवेस्ट करते हैं तो आपको डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद एक निश्चित रकम पेंशन के तौर पर मिलना शुरू हो जाएगी. साथ ही आपकी मृत्यु के बाद नॉमिनी को निवेश किया गया पैसा रिटर्न कर दिया जाएगा.

‘डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ प्लान’ अगर आप इसमें इंवेस्ट करते हैं तो डेफरमेंट पीरियड पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी और आपकी मृत्यु के बाद जिसके साथ आपने जॉइंट प्लान लिया है, उसे पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. वहीं जॉइंट लाइफ प्लान में अगर दोनों अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को इंवेस्ट किया गया पैसा वापस कर दिया जाता है. आपको बता दें इस स्कीम में पेंशन को आप सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली बेस पर चुन सकते हैं.

न्यूनतम कितना कर सकते हैं इंवेस्टमेंट?

एलआईसी की न्यू जीवन शांति स्कीम में आप न्यूनतम 1.5 लाख रुपए इंवेस्ट कर सकते हैं. इंवेस्टमेंट की मैक्सिमम लिमिट इस स्कीम में नहीं है. अगर आप 1.5 लाख रुपए इंवेस्ट करते हैं तो आपको हर महीने 1000 रुपए की पेंशन मिलेगी. इसी तरीके से अगर आप 18 लाख रुपए एक बार में या 5 साल में जमा करते हैं तो आपको सालाना एक लाख रुपए तक की पेंशन मिलेगी. वहीं इस पॉलिसी में इंवेस्टमेंट करने के लिए न्यूनतम 30 साल और अधिकतम 79 साल उम्र होनी चाहिए. वहीं पॉलिसी पसंद ना आने पर इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.

Leave a Comment